बिजनौर, सितम्बर 13 -- आम के पेड़ों के काटने की सूचना पर भाकियू सामाजिक ने वन विभाग को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। वन विभाग की टीम ने आम की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार की प्रातः को लकड़ी ठेकेदार ग्राम लठमार मिलक के पास स्थित ग्राम जमालपुर में स्थित आम के हरे बड़े पेड़ को काट रहा था। आम के हरे भरे पेड़ों के काटने की सूचना भारतीय किसान यूनियन सामाजिक को लगने पर यूनियन के लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने आम की लकडी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को देख लकड़ी काट रहे मजदूर भाग खड़े हुए। भारतीय किसान यूनियन सामाजिक के उपाध्यक्ष कुलदीप राठी, सचिन पवार, विनीत कुमार, चंद्रवीर सिंह, धर्मेंद्र चिकारा, विनीत प्रधान आदि ने वह...