रुडकी, नवम्बर 4 -- सोमवार देर रात भक्तोवाली गांव में कुछ लोग अवैध रूप से आम के पेड़ों की कटाई कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की। टीम को देखते ही पेड़ काट रहे लोग मौके से फरार हो गए। सोमवार रात को गांव भक्तोंवाली में एक किसान के खेत में ठेकेदार आम के पेड़ों को अवैध तरीके से काट रहा था। इसकी सूचना मिलते ही वन रेंजर विनय राठी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखकर पेड़ काट रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। वन विभाग ने मौके से काटे गए आम के पेड़ों को कब्जे में ले लिया है। वन रेंजर विनय राठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...