समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलहारा गांव निवासी उमाशंकर शर्मा ने थाना में आवेदन देकर एक मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि मेरे पड़ोस के ही कुछ लोगों ने मेरे जमीन में पहले से लगे हरे पेड़ पौधे महोगनी को नष्ट करने के लिए आग लगा दिया। साथ ही घटना का विरोध करने पर मारपीट की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...