सोनभद्र, फरवरी 17 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के किरबिल में हरे पेड़ों की कटान का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वाचर ने पेड़ों की कटान करने वालों को शिकायतकर्ता युवक का नाम बता दिया, जिससे उसे उनकी खरी-खोटी सुनने पड़ी। वहीं विभाग हरे पेड़ों की कटान को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है और न ही कोई कार्यवाही की जा रही है। म्योरपुर वन रेंज के ग्राम पंचायत किरबिल में वन विभाग के रोपित सागौन और जंगली पेड़ पौधों की काटने और उसका जलावनी के रूप में प्रयोग किए जाने को लेकर विरोध जताना स्थानीय युवक को महंगा पड़ गया। रेंजर से शिकायत की गई थी कि महिलाएं हरे पौधों को काट कर जंगल की हरियाली छीन रही हैं और जंगल उजाड़ हो रहा है। इसे लेकर रेंजर जबर सिंह ने वन रक्षक और वाचर को कड़ी हिदायत दी और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। युवक का आरोप है कि ...