प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- लालगंज। स्थानीय कोतवाली में मंगलवार को स्वामी करपात्रीजी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव राकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने लालगंज प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि स्वामी करपात्रीजी की जन्मस्थली भटनी के आसपास हरे पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई हो रही है। उन्होंने पर्यवारण संरक्षण को लेकर हरे पेड़ों की कटाई रोकने की मांग की। ज्ञापन लेने के बाद प्रभारी निरीक्षक में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने में प्रदेश सचिव प्रकाश पांडेय, जिला महामंत्री दीपेंद्र ओझा, अधिवक्ता संतोष पांडेय, सिंटू मिश्र, सुमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...