बक्सर, अगस्त 17 -- उदासीनता प्रशासनिक उदासिनता से बढ़ रहा लकड़ी तस्करों का मनोबल पेड़ों की लगातार कटाई से वनों के अस्तित्व पर गहराया संकट कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। वन विभाग की उदासिनता एवं लापरवाही के कारण इन दिनों क्षेत्र के अरियांव, सोवां, नुआंव, कठार, कृष्णाब्रह्म, ढकाईच, अरक, टुड़ीगंज, छतनवार, अमथुआं, कृतसागर, दियांमान, सरौरा आदि गांवों में हरे पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है। पेड़ों की कटाई का यह कार्य लंबे समय से क्षेत्र में चला आ रहा है, बावजूद वन विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। विभाग द्वारा निगरानी नहीं करने के कारण लकड़ी तस्करों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे हरे पेड़ों के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। एक तरफ हरियाली योजना के तहत क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ लकड़ी से जुड़े का...