जौनपुर, अगस्त 7 -- जौनपुर। शकुंतला सेंट्रल एकेडमी (अम्बेडकर तिराहा) में मंगलवार को सावन महोत्सव मनाया गया। सभी बच्चे और अध्यापक हरे परिधानों में स्कूल पहुंचे। सभी कक्षाओं को हरे पत्तियों से सजाया गया। बच्चों ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती के परिधानों के माध्यम से भारतीय संस्कृति रीति रिवाज एवं परंपराओं को दर्शाया। सावन के गीतों के साथ रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किया। पूरे विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया था। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अवनीश शुक्ला, प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे, उप प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव, अध्यापिका माधुरी सिंह, रश्मि द्विवेदी, लता पांडेय मौजूद थीं। प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे ने बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं शिव की अमर कथा के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...