दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा/सिंहवाड़ा, हिटी। पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से सभी तबके के लोग परेशान हैं। तेज धूप के कारण खेतों में नमी कम हो गयी है। इसके कारण पशुपालकों के सामने हरे चारे की समस्या बढ़ गई है। हरे चारे की कमी के कारण दूध का उत्पादन 30 प्रतिशत तक घट गया है। इधर, खेतों में नमी के कारण धान का बिचड़ा लगाना भी कठिन बना हुआ है। जिन किसानों ने खेत में सिंचाई कर धान का बिचड़ा गिराया है उनका बिचड़ा भी मुरझाने लगा है। सबसे खराब स्थिति पशुपालकों की बनी हुई है। तेज गर्मी ने पशुपालकों की समस्या बढ़ा दी है। आसपास के तालाबों में पानी समाप्त होने के कारण पशुओं को स्नान कराने की भी समस्या सामने आ गई है। किसानों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण मवेशी बीमार पड़ रहे हैं। हरे चारे के लिए खेतों में लगाए गए जनेर व सरगम सूजन की ...