मथुरा, अक्टूबर 7 -- वृंदावन के सुनरख मार्ग स्थित हरे कृष्णा ऑर्चिड के निर्माणकर्ताओं ने पार्किंग की जमीन पर ही बैंकट हॉल और रेस्टोरेंट बना डाले। यह सब बीते कई वर्षों से चलता रहा और प्राधिकरण के अधिकारी सोते रहे। आवासीय कॉलोनी में व्यवसायिक गतिविधियों की स्थानीय स्तर पर शिकायत करते-करते थके लोगों ने मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाला। मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद सोमवार को भी हरे कृष्णा ऑर्चिड में सीलिंग की कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने 3 बैंकट हॉल, दो रेस्टोरेंट और दो किचिन को सील कर दिया। विदित है कि वृंदावन को सुनरख स्थित हरे कृष्णा ऑर्चिड आवासीय कॉलोनी में बिल्डर द्वारा बीते कई साल से व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। नियमों को ताक पर रखते हुए बिल्डर ने पार्किंग की जमीन पर बैंकट हॉल, रेस्टोंरेंट और किचन का ...