बदायूं, सितम्बर 15 -- बिल्सी के गांव रमनगला सतेती गजा निवासी हरेश पाल सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। हरेश पाल के पिता बिलारी में बीडीओ के पद पर तैनात हैं। हरेश ने शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल-65 एंट्री में सफलता प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया 37वी रैंक पाई है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हरेश ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। पढ़ाई के दौरान ही हरेश ने सेना में जाकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया था और उसी दिशा में उन्होंने अथक प्रयास किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...