बरेली, अक्टूबर 30 -- हरेली गोशाला के बजट में गबन करने के आरोप की डीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव नरेश पाल दिवाकर को सस्पेंड कर दिया। पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से गबन की 1. 67 लाख की रकम की रिकवरी करने के आदेश जारी किए। गबन में दोषी ग्राम प्रधान और कंसंटेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीडीओ ने डीपीआरओ को रिपोर्ट सौंपी है। फरीदपुर तहसील के हरेली गांव में वृहद गोशाला है। गोशाला में 157 गोवंश है। गोशाला का संचालन करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव नरेश पाल दिवाकर और ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह को जिम्मेदारी दी है। बीते दिनों गोसेवक प्रियांशु ने शासन को एक्स करके शिकायत की। प्रियांशु ने आरोप लगाया कि गोशाला का संचालन कर रहे सचिव ने गोशाला में मिट्टी डालने के लिए तीन लाख का बजट निकाला। कुछ मिट्टी डालकर पूरा बजट हजम कर लिया। इसके अलावा गोशाला में चारे क...