अल्मोड़ा, जुलाई 18 -- रानीखेत। पीजी कालेज रानीखेत में रेड क्रॉस प्रकोष्ठ के अंतर्गत हरेला सप्ताह जारी है। कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम मिशन में पौधरोपण किया गया। कालेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फल व फूलों के पौधे लगाए गए। प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मां के नाम पौधे लगाने से छात्रों व प्राध्यापकों का उस पौधे से लगाव रहेगा, और वह पौधे का संरक्षण भी करेगा। परिसर में गेंदे सहित तमाम प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया। सप्ताह भर तक पौधारोपण अभियान चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...