कोटद्वार, जुलाई 22 -- नगर निगम के अंतर्गत जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला व प्रबंधक राजेंद्र जखमोला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता के बाल वर्ग में काम्या, ऐंजल एवं सुबोध, किशोर वर्ग में अपर्णा, अनन्या ध्यानी एवं अभिनव नेगी , तरुण वर्ग में तनुजा रावत, जीतू एवं प्रीसा अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त ...