हल्द्वानी, जुलाई 19 -- - भीमताल के हरेला मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम भीमताल। नगर के रामलीला मैदान में आयोजित हरेला मेले के चौथे दिन का शुभारंभ प्रधानाचार्य हरमन माइनर महिमा भट्ट, पूर्व सैनिक कुंदन चिलवाल और गोविंद सिंह नेगी ने किया। शनिवार को मेले में विश्व कुलम मेहरा गांव, सरस्वती पब्लिक स्कूल, परिधि तिवारी कथक नृत्य, गायक जगदीश चंद्र, फॉरवर्ड डांस अकैडमी, बी हाफ डांस अकैडमी, नंदा डांस ग्रुप ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। मेले में मुख्य कलाकार लोक गायक रोहित चौहान, भावना, प्रकाश जोशी ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं हास्य कलाकार मोहन दा ने अपनी कविताओं का मेले में जादू बिखेरा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, सूरज मेहरा, राम पाल गंगोला, प्रदीप पाठक, आशा उप्रेती, शुभम...