हल्द्वानी, जुलाई 20 -- भीमताल। नगर के रामलीला मैदान में आयोजित हरेला मेले के पांचवें दिन का शुभारंभ पद्म श्री डॉ़ यशोधर मठपाल, प्रधानाचार्य लेक्स स्कूल के प्रधानाचार्य एसएस नेगी, डीके डालाकोटी और हरीश चंद्र सिंह रौतेला ने दीप प्रज्वलित कर किया। रविवार को दूर दराज से मेले में पहुंचे ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। वहीं पर्वतीय कला संगम दिल्ली, ऑल इंडिया वूमेंस ग्रुप भीमताल, आरोही सांस्कृतिक कला समिति नैनीताल, पुष्पा फर्त्याल, मल्लिकार्जुन स्कूल भीमताल, डिवाइन चाइल्ड स्कूल, माइंड पावर यूनिवर्सिटी ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आल इंडिया वूमेंस ग्रुप भीमताल ने झोड़ा और शगुन आंखर ने सभी का मन मोह लिया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर ग्रुप की महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान रामपाल सिंह ...