बरेली, अगस्त 4 -- देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक छटा नवम हरेला महोत्सव में दिखी। रोटरी भवन में आयोजित समारोह में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उत्तराखंड से आए कलाकारों को आयोजन समिति ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वह 75 फीसदी उत्तराखंडी हैं क्योंकि उनका अधिकतम जीवन उत्तराखंड में बीता है। कार्यक्रम में डीएफओ दीक्षा भंडारी को उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने उस देवभूमि में जन्म लिया है जहां ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति हर व्यक्ति के अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है। पर्यावरण को समर्पित वृक्ष मित्र से सम्मानित आरबी सिंह ने कहा कि हम जितने वृक्ष लगाएंगे उतनी ही पर्यावरण की सुरक्षा और संवर्धन में सहायता प्राप्त होगी। कार्यक्रम म...