नैनीताल, जुलाई 14 -- भवाली। जीवन वर्षा कला संगम समिति महरागांव और ऑल इंडिया वूमन कॉन्फ्रेंस की ओर से आयोजित हरेला महोत्सव के तहत डीएसएस पाल पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्य रहीं। यहां विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पांडे ने जीवन वर्षा कला संगम समिति की डॉ. प्रगति जैन, वर्षा, ऑल इंडिया वूमन कॉन्फ्रेंस की खष्टी बिष्ट, ज्योति साह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...