बरेली, अगस्त 17 -- विश्व हरेला महोत्सव परिवार की ओर से 17 अगस्त को मनाया जाएगा। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण मुख्य अतिथित होंगे। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विनोद आर्य होंगे जबकि अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फूले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केपी सिंह करेंगे। कार्यक्रम के महासचिव डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ वृक्षाबंधन रैली से होगा जो गांधी उद्यान से शाम चार बजे निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...