हरिद्वार, जुलाई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में मंगलवार को आईक्यूएसी, स्वीप तथा रेड क्रॉस के की ओर से शिक्षणेतर गतिविधि के रूप में हरेला पर्व मनाया गया। हरेला पर्व पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति का श्रृंगार है और उत्तराखंड का यह लोक पर्व हमें सतत विकास की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भारत के शाश्वत वन जो कि नीम, कटहल, पीपल, बरगद इत्यादि से आच्छादित होते थे, निरंतर ह्रास की ओर हैं, इस कारण मौसम परिवर्तन की घटनाएं तेजी से हो रही हैं। इस अवसर पर प्रो.जेसी आर्य, डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. शिवकुमार चौहान, विनय थपलियाल, पल्लवी राणा, डॉ. रिंकल

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...