रुद्रपुर, जुलाई 16 -- किच्छा, संवाददाता। हरेला पर्व पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर लोगों को एक दूसरे को हरियाली के पर्व की शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी को अशोक का पौधा भेंट कर हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं नगर के ऊर्जा निगम के कार्यालय परिसर में 111 पौधों का रोपण किया गया। यहां ईई संजय कुमार तिवारी ने कहा कि हरेला का पर्व हरियाली का प्रतीक है। यहां एसडीओ डीसी गुरूरानी, जेई ओम कुमार आदि मौजूद रहे। भाजपा नेता संजीव सिंह ने भी पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को शुद्ध और बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। यहां ब्रहानंद पुरोहित, मनोज गुप्ता, मोहर सिंह, धनंजय सिंह, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...