रुद्रपुर, जुलाई 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलेभर में बुधवार को लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया। स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों से लेकर धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम, कलेक्ट्रेट व कैंप कार्यालय परिसर में डीएम नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र ने पौधरोपण किया। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में सभी थानों, चौकियों व पुलिस लाइन में हजारों पौधे लगाए गए। वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य व वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने पौधरोपण किया। जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिकन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ। यहां योगेन्द्र कुमार सागर, दिवा...