रुडकी, जुलाई 16 -- संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि हरेला पर हमारे प्रदेश के साथ-साथ देश में भी बड़े स्तर पर मनाना चाहिए। जिस प्रकार पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। उसे देखते हुए हम सबको न केवल हरेला पर्व के अवसर पर बल्कि बाकी दिनों में भी पौधारोपण का कार्य करते रहना चाहिए। कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि आज के पर्व के उपलक्ष्य में हमारे संस्थान ने वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के अंतर्गत संस्थान के साथ-साथ आसपास के इलाकों में जाकर भी पौधरोपण किया है। इसमें सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में हम सबको यह समझना चाहिए कि पर्यावरण ही जीवन है। इस अवसर पर प्राचार्य शाहजेब आलम, संस्थान के डीन दिवाकर जैन, सुधीर सैनी, जितेंद्र कु...