बागेश्वर, जुलाई 15 -- हरेला पर्व को लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा से एक दिन पहले पौधों का विरतण किया गया। वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने वनों और पौधों के महत्व के बारे में बताया। साथ ही धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। मंगलवार को वाटिका से भी विधालयों, ग्रामीणों, युवाओं, छात्र छात्राओं, विभिन्न संगठनों, विभागों को पौधे वितरित किए गए। इसमें चंदन, बेलपत्री, पारिजात, जामुन, नीबू प्रजाति, कटहल, अमरूद, बांस, तिमूल, च्यूरा, कौल, सीलिंग आदि के पौधे भेंट किए। वाटिका की मुख्य संरक्षक 82 वर्षीया देवकी देवी ने लोगों से अपने पाल्यों की तरह देखरेख करने की अपील की। उधर हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर उड़खुली में रेडक्रास सोसायटी के वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य शंकर लाल टम्टा के नेतृत्व में छायादार साथ विभिन्न प्रजाति के 50 पौधो...