विकासनगर, जुलाई 16 -- पछुवादून में बुधवार को हरेला पर्व पर शिक्षण संस्थानों, सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने जगह-जगह खाली पड़ी जमीन पर फलदार, छायादार और औषधीय महत्व के पौधे रोपे। पौधरोपण के लिए वन विभाग की ओर से सभी संगठनों को पौधे मुहैया कराए गए थे। द्रोणा पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर चौक-बरोटीवाला में शिक्षकों, विद्यार्थियों ने वन कर्मियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि धरती को हरा भरा रखना पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। हरियाली बढ़ाने से ही धरती ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम किया जा सकता है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसनी में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वन कर्मियों के साथ मिलकर फलदार पौधे रोपे...