बागेश्वर, जुलाई 12 -- हरेला पर्व के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने हरेला पर्व की महत्ता के बारे में बताया। आधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हरेला केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक जनआंदोलन है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद में 50,000 पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें 50 प्रतिशत फलदार पौधे होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम्य विकास विभाग, शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय और वन क्षेत्रों में वन विभाग वृक्षारोपण की जिम्मेदारी निभाएं। साथ ही कार्यक्रम का फोटोग्राफी और डॉक्यूमेंटेशन सुनिश्चित किया जाए तथा एनएसएस, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं और आमजन को सक्रिय रूप से शामिल किया ज...