चम्पावत, अगस्त 31 -- टनकपुर। हरेला क्लब महिला विंग की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर पार्वती खर्कवाल अध्यक्ष और पुष्पा मुरारी को सचिव बनाया गया है। नगर पालिका सभागार में महिला विंग की अध्यक्ष सुमन वर्मा की देखरेख में हरेला क्लब महिला विंग की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया है।अध्यक्ष, सचिव के अलावा मीनाक्षी गडकोटी को उपाध्यक्ष हेमा जोशी उपसचिव और लीला तिवारी को कोषाध्यक्ष के अलावा ऋचा भट्ट को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। बैठक में संरक्षिका डॉ प्रभा जोशी, गीता चन्द, गीता राजपूत, सुनीता गहतोड़ी, रेनू चंद, दीप्ती चंद, नीलम भट्ट, ज्योत्सना खर्कवाल, अनीता नैथानी आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...