देहरादून, जुलाई 15 -- सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की ओर से कार्यक्रम फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की ओर से हरेला पर्व के उपलक्ष्य में गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम और वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि सोसायटी के संरक्षक अतुल चुग एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी रहे। प्रधानाध्यापिका गुरप्रीत कोर ने सभी का स्वागत किया। सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष एलआर कोठियाल, प्रदेश महासचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष एसपी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अतुल जोशी, प्रयाग दत्त जुयाल ने हरेला पर विस्तृत प्रकाश डाला। पूर्व पार्षद मोंटी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को शपथ दिलाई। हरीश रवि, जेके डंडोना, रमेश पुटेला, कवयित्री नीलम प्रभा ने हरेला पर गीत कविताएं सुना कर कार्यक्रम को रोचक...