देहरादून, जुलाई 11 -- प्रदेश में लोक पर्व हरेला इस साल 16 जुलाई से शुरू होगा। जिसमें करीब एक माह तक पौधारोपण होगा। इसकी शुरुआत के पहले दिन गढ़वाल में तीन और कुमाऊं में दो लाख पौधे रोपे जाएंगे। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने इसके दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि इस साल हरेला की थीम त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ होगी। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम योजना में भी पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण के लिए हर जिले में जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे और वे वन विभाग, कृषि, जलागम, शहरी विकास, आवास, ग्राम्य विकास, उद्योग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की एक आयोजन समिति का गठन अपने से बैठक करेंगे। प्रत्येक जिले में सार्वजनिक स्थानों, स्थापित्त हरेला वनों, नदियों के किनारे, गाड़ गदेरे, विद्यालय, कॉलेज परिसर, विभागीय परिसरों, सिटी पार्क, आवासीय...