हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरेला पर्व पर डीएम मयूर दीक्षित ने बुधवार को अपनी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित के साथ रोशनाबाद के जिला कार्यालय परिसर में तीन स्थानों पर पौधे लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की। उन्होंने खुद फावड़ा चलाकर गड्ढा खोदा और पौधा रोपा। हरेला पर्व पर पूरे जिले में कुल 20 हजार पौधे लगाए गए। इस वर्ष जिले में 4.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने कहा कि हरेला हमारी सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के प्रति जुड़ाव का पर्व है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन सहभागिता से सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल पौधरोपण तक सीमित न रहे, बल्कि पौधों की देखरेख और संरक्षण के प्रति लोगों में भावनात्मक जुड़ाव भी उत्पन्न करे। उ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...