गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। गुड़गांव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस फेडरेशन ने हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) अध्यक्ष अरुण कुमार को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि वेबसाइट पर डले आदेश को हरेरा कार्यालय नहीं मान रहा है। याचिकाकर्ता से एजूकेटिंग अधिकारी के समक्ष याचिका दाखिल करने के लिए प्रमाणित कॉपी मांगी जा रही है। फेडरेशन के संयोजक संदीप फौगाट ने पत्र में कहा कि हरेरा के नियम नंबर 22 के मुताबिक वेबसाइट पर डाली गई हरेरा आदेश की कॉपी मान्य होगी, लेकिन हरेरा कार्यालय में इस नियम की पालना नहीं की जा रही है। आरोप है कि आदेश को लागू करवाने के लिए एजूकेटिंग अधिकारी के समक्ष याचिका दाखिल करने के लिए हरेरा आदेश की प्रमाणित कॉपी की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रमाणित कॉपी से वादकारियों और कानूनी पेशेवरों को दिक्कत होती है। ...