पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया-बायसी, हिन्दुस्तान टीम। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर तैयारियों एवं कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के क्रम में बुधवार को जिला पदाधिकारी द्वारा बायसी प्रखंड के हरिनतोड़ पंचायत में परमान नदी के द्वारा किए जा रहे कटाव के विरुद्ध कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया के द्वारा कराए गए कटाव रोधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से उनको बाढ़ आपदा से बचाव हेतु आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया को कटाव रोधी कार्यों को लेकर त्वरित कार्रवाई हेतु कई आवश्यक दिश...