मुंगेर, दिसम्बर 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को मध्य विद्यालय भलुआकोल के प्रांगण में प्रधानाध्यापक कपिल देव कुमार की अध्यक्षता में अभिभावक, शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा विषय पर आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका से अवगत कराया गया। संगोष्ठी में प्रधानाध्यापक कपिलदेव कुमार ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व विकास की रीढ़ है। शिक्षा ही व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा की कि वे अपने बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, क्योंकि सभी बच्चे पढ़ेंगे तभी समाज और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक प्रतिदिन रात में बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई में सहयोग करें तथा उन्हें नियमित रूप से विद्यालय पोशाक म...