भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि 24 दिसंबर को सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम के आधार पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) आयोजित करें। मई 2025 से बिहार के सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। नवंबर 2025 में आयोजित संगोष्ठी का प्रदर्शन अच्छा रहा। अब बुधवार को आयोजित होने वाले अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के लिए तैयारी पूरी करें। डीईओ राजकुमार शर्मा के अनुसार अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित कराया जाना महत्वपूर्ण है, ताकि प्रत्येक बच्चे के सीखने की क्षमता और प्रगति को पहचाना और सराहा जा सके। जिले के सभी प्रखंडों को कहा गया है कि संगोष्ठी में अधिक से अधिक अभिभावको...