भागलपुर, दिसम्बर 25 -- बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोहारियो में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित हुआ। संगोष्ठी का विषय हरेक बच्चा-श्रेष्ठ बच्चा रखा गया था। इस दौरान सभी अभिभावकों का विद्यालय में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में हो रहे शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों के शैक्षणिक स्तर तथा शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्य से सभी अभिभावकों को अवगत कराया गया। वहीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस पेंटिंग प्रदर्शनी का भी अभिभावकों द्वारा अवलोकन किया गया। प्रधान शिक्षक श्रवण रजक ने कहा कि हर बच्चे श्रेष्ठ होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...