बक्सर, दिसम्बर 23 -- युवा के लिए ----- नावानगर। केसठ व नावानगर प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार यानी आज अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर विद्यालय स्तर पर शिक्षक तैयारियों में जुटे हुए है। शिक्षा विभाग के अनुसार यह मासिक संगोष्ठी बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और घर-विद्यालय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पीटीएम के अगले दिन से जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद विद्यालय नए वर्ष में ही खुलेंगे। शिक्षा विभाग का मानना है, कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी से बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और उपस्थिति पर सीधा सकारात्मक असर पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...