पटना, नवम्बर 27 -- राज्य में निवेशकों की विद्युत संबंधित समस्याओं का निवारण हरेक गुरुवार को होगा। विद्युत भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रत्येक गुरुवार को शाम 3 से 4 बजे तक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) समस्या सुनेंगे और समाधान करेंगे। इसमें दोनों वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक और संबंधित वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। निवेशक और उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी कोई समस्या है, तो वे इसमें आकर समाधान करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...