संभल, मार्च 19 -- अखिल भारतीय जाट महासभा की युवा विंग ने भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी हरेन्द्र सिंह को पुनः इस पद पर नियुक्त होने पर उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। साथ ही जाट समाज के बीच गुड़ वितरित कर खुशी मनाया। इस अवसर पर जाट महासभा के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी सनि आर्य ने कहा कि भाजपा ने हरेन्द्र सिंह को पुनः जिला अध्यक्ष बनाकर जाट समाज का विश्वास कायम रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि जाट समुदाय अपने कार्य को ईमानदारी से करता है, और यही वजह है कि भाजपा ने उन्हें दुबारा इस पद पर नियुक्त किया है। सभी ने जिलाध्यक्ष की ईमानदारी और लगनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लिए एक महत्वपूर्ण नेता बन चुके हैं। इस अवसर पर जाट महासभा के जिला अध्यक्ष पुनीत चौधरी, आनन्द सिंह चाहल, रिफिल चौधरी, अंकुर चौधरी, जगजीत सिंह, जगवीर सिंह, जय...