बरेली, सितम्बर 1 -- - पुलिस, बीडीए और पावर कारपोरेशन को नगर निगम ने भेजा पत्र फोटो समाचार--50हरूनगला स्थित गहरे नाले की दीवार गिरने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू, पुराना और नया नाले की दीवार गिराऊ होने से मकान, दुकानों को कराया खाली बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हरूनगला में मुख्य नाले की दीवार अचानक कई जगहों से धंस गई। इस भयावह धंसान ने इलाके में अफरातफरी गई। नाले से सटे मकानों और दुकानों की नींव खतरे में है और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि नगर निगम ने इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया है। नाले से सटे मकान, दुकानों को तत्काल खाली कराया गया है। भवनों को खाली कर बैरिकेटिंग कर दी है। सोमवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मौके पर पहुंचकर हालात को देखा, इसके बाद इंजीनियरिंग टीम ने बैरिकेटिंग शुरू कर दी। दीवार गिरने स...