लखीसराय, दिसम्बर 11 -- हरुहर नदी तटबंध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण तेज, बड़हिया अंचल में तिथिवार मापी का कार्य जारी बड़हिया, निज प्रतिनिधि। टालक्षेत्र से होकर गुजरने वाली हरुहर नदी के बाएं तट पर बालगुदर घाट से बाढ़ सरमेरा रोड (पूरनबीघा कैंदी गांव) तक कुल 74 किलोमीटर की लंबाई में प्रस्तावित एंटी फ्लड स्लुईस के साथ तटबंध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। यह प्रस्तावित तटबंध, जो आगे चलकर सड़क का रूप भी लेगा। नदी के मध्य बिंदु से 130 मीटर की दूरी पर बनाया जा रहा है। इसके तहत बड़हिया अंचल में लगभग 26 किलोमीटर क्षेत्र की जमीन अधिग्रहित होनी है। अंचल प्रशासन की ओर से महरामचक मौजा सहित अनेक गांवों में तिथि-वार खेतों की मापी एवं चिंहितकरण का कार्य जारी है। इसके लिए अंचल अमीन द्वारा किसानों की स्वयं की उपस्थिति में भूमि की माप...