बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- हरुहर नदी उफनायी, घाटकुसुम्भा के दर्जनभर गांव बाढ़ की चपेट में गांव की गलियों में घुसा नदी का पानी, घरों से बाहर निकलना मुश्किल सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल हुई बर्बाद फोटो 06 शेखपुरा 03 - हरुहर नदी के पानी से घिरा बेलौनी गांव और घर। 06 शेखपुरा 04 - सहरा में बाढ़ का जायजा लेते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा/घाटकुसुम्भा , हिन्दुस्तान संवाददाता। हरुहर नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के दर्जनभर गांवों में तबाही मची हुई है। गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानापुर,आलापुर , जितपारपुर, प्राणपुर, हरनामचक, सहरा, बटोरा ,सुजाबलपुर , वृंदावन ,घाटकुसुम्भा, अकरपुर, गदबदीया, डीहकुसुंभा सहित कई गांवों के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है। इतन...