बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हरुनगला, सुभाष नगर में हो रहे फॉल्ट व कटौती का संज्ञान मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने लिया। रविवार को वह हरुनगला उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उपकेंद्र पर रखे परिवर्तकों को भंडार केंद्र भेजने, पावर प्रवर्तकों के प्रोटेक्शन सही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर का लोड चेक कराने पर मौके पर अतिभारित ट्रांसफार्मर नंबर एक का लोड विभाजित कर ट्रांसफार्मर नंबर दो पर डालने के निर्देश दिए। यहां से वह सीधा सुभाष नगर उपकेंद्र पहुंचे। यहां भी रखी सामग्री व रखे 100 केवीए व 25 केवीए परिवर्तकों पर फ्यूज सेट लगाने के निर्देश दिए। यहा से नव निर्मित 220 केवी उपकेंद्र का निरीक्षण किया। वहां से निकलने वाली 33 केवी सुभाष नगर लाइन को शीघ्र बनाने व 33 केवी सरायतल्फी को जाने वाली लाइन को शीघ्र शुरु करान...