बगहा, दिसम्बर 18 -- संसाधनों की कमी किसानों के लिए परेशानी की सबब बन गई है। बुआई से लेकर सब्जी की फसलों की कटानी तक उन्हें चुनौतियों से जूझना पड़ता है। तैयार सब्जी समेत फल आदि स्टोर करने के लिए जगह नहीं है। जिले में कोल्ड स्टोरेज की कमी है। किसानों को आलू, गाजर समेत अन्य सब्जी स्टोर करने के लिए गोपालगंज, मोतिहारी समेत अन्य जिलों पर निर्भर हैं। जिले के कुछ खास इलाकों में सब्जी की व्यापक पैमाने पर खेती होती है। नौतन, बैरिया, मझौलिया, योगापट्टी, मैनाटाड़, गंडक नदी के उस पार के मधुबनी और पिपरासी, बगहा के प्रखंडों की एक तिहाई पंचायतों में सब्जी की खेती होती है। लेकिन उत्पादन अधिक होने पर किसानों को सब्जियों का उचित मूल्य नहीं मिलता है। जिले में दो ही कोल्ड स्टोर हैं। ये बाहरी फलों और आलू आदि से ही फुल रह रहते हैं। यहां हरी सब्जी रखने के लिए जग...