धनबाद, नवम्बर 29 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। सब्जियों के दाम में एक बार फिर से अचानक से तेजी आ गई है। रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां धीरे-धीरे गायब होने लगी हैं। दाम में इतना उछाल आ गया है कि किलो-दो किलो की खरीदारी करने वाले लोग अब पाव भर और आधा किलो सब्जी खरीद रहे हैं। दस दिन पूर्व तक 40 रुपए से 60 रुपए तक प्रतिकिलो सब्जी मिल रही थी। वर्तमान में 70 से 80 रुपए प्रतिकिलो सब्जियां पहुंच गई हैं। इस कारण लोग मनमुताबिक सब्जी खरीदने से परहेज कर रहे हैं। प्रत्येक सब्जी के दाम प्रतिकिलो 10 से 20 रुपए तक बढ़ गए हैं। भिंडी की बात करें तो 75 रुपए प्रतिकिलो और करेला 70 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। टमाटर 60 से 70 रुपए, बैगन 80 रुपए, लौकी 40 रुपए पहुंच गए हैं। सब्जी के दाम में अचानक उछाल से लोगों की परेशानी ब...