पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। हरी सब्जियों से बढ़ रही दूरी की वजह से बड़े ही नहीं बच्चों पर भी असर है। जहां एक तरफ हरी सब्जी से मिलने वाली ऊर्जा कम होने से उपयुक्त कैलोरी शरीर में नहीं पहुंच रही तो वहीं इस वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ने लगी है। चिकित्सकों के मुताबिक बड़ों में हर शख्स फैटी लीवर तो वहीं बच्चों में आंखों की रोशनी पर असर पड़ रहा है। फास्ट फूडे के बढ़ते चलन की वजह से जहां एक तरफ लोगों को रोजगार जरूर मिला है तो वहीं दूसरी तरफ हर परिवार में बीमारियों की दस्तक भी है। आलम यह है कि फास्ट फूड के प्रति मोह की वजह से मोटापा भी लोगों पर हावी हो रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक अधिक नमक तेल और मसाले वाले फास्ट फूड को पचाने में लीवर असफल हो जाता है। इससे बीमारियां बढ़ती हैं और कई बार यह घातक साबित होता है। शाकाहारी भोज्य पदार्थों क...