जामताड़ा, जुलाई 7 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश का असर अब रसोई के बजट को बिगड़ने लगा है। बारिश होने की वजह से स्थानीय स्तर पर सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ है। वही बाहर से सप्लाई भी कम हो गई है। जिसके वजह से सब्जी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आसमान छूते सब्जियों के दाम ने लोगों के भोजन का जायका व घर का बजट बिगाड़ रखा है। जिले के शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण सभी जगह सब्जियों के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सब्जियों के दाम आसमान पर होने के कारण आमलोग मंहगाई की मार से त्रस्त हैं। आम आदमी अब सब्जियों को कम ही मात्रा में खरीद रहे हैं। ऐसे में आम आदमी को सब्जी खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ रहा है। इसके पीछे का करण बारिश के कारण लोकल सब्जियों की फसल का खराब होना और बाहर से सब्जियों की सप्लाई कम होना बताया जा रहा है।...