बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- शहर निवासी हरी शंकर सेन को वयस्क साक्षरता शिक्षा में असाधारण योगदान के लिए अमेरिकन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया द्वारा मानद डॉक्टरेट प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान सात दिसंबर को मिलेगा। विश्वविद्यालय के सीईओ रॉय विर्जेन जूनियर ने पुष्टि की है कि यह उपाधि एडवांसिंग एडल्ट लिटरेसी स्ट्रैटेजीज फॉर लाइफलोंग लर्निंग एंड एम्पावरमेंट विषय में उनके योगदान के आधार पर दी जा रही है। सेन का ग्रामीण और वंचित समुदायों में वयस्क शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य वैश्विक स्तर पर एक मिसाल माना जाता है। हरि शंकर सेन प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में हेडमास्टर के रूप में कार्यरत हैं। वह हिंदी माध्यम में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए एआई आधारित नवीन शिक्षण सामग्री तैयार करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...