प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत रबी मौसम में औद्यानिक फसलों की बीमा के लिए जिले में हरी मटर फसल के लिए 30 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। फसल के लिए बीमा की धनराशि 70 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है। वहीं, किसानों द्वारा बीमा कराए जाने के लिए धनराशि 1,750 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक किसान संबंधित बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र, अधिकृत डाकखाना एवं पीएमएफबीआई पोर्टल पर निर्धारित समय तक बीमा करा सकते हैं। बीमा के लिए आवश्यक अभिलेख में आधार कार्ड, बैंक खाता, भूमि स्वामित्व, बटाई प्रमाणपत्र, फसल बोवाई प्रमाणपत्र समेत अन्य दस्तावेज जरूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...