भभुआ, जनवरी 25 -- बोले भभुआ, हरी मटर की छिमियों के उत्पादन में संकट, किसान परेशान खेती में लागत बढ़ी, बाजार नहीं मिला, किसानों की मेहनत पर संकट उत्पादन के भंडारण, सिंचाई और मूल्य निर्धारण बनी बड़ी चुनौती भभुआ, नगर संवाददाता। जिले के कई प्रखंडों में हरी मटर की छिमियों का उत्पादन करने वाले किसान इन दिनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्षों से यह फसल किसानों के लिए नगदी आय का प्रमुख साधन रही है, लेकिन इस मौसम में लागत बढ़ने और उचित बाजार न मिलने से उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। खेतों में अच्छी पैदावार के बावजूद किसान लाभ से दूर हैं। बिग्गू सिंह, केशव कुशवाहा, मुरहू कुशवाहा, रामदीन मौर्य, विकास सिंह, राम मूरत कुशवाहा आदि किसानों का कहना है कि बीज, खाद और कीटनाशकों के दाम पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ गए हैं। डीजल की महंगाई के कारण सि...