जामताड़ा, अप्रैल 9 -- हरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश सह शोभायात्रा जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत गोलपहाड़ी गांव में मंगलवार को हरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश सह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु कलश सह शोभायात्रा में शामिल हुए। वहीं पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा जैसे धार्मिक अनुष्ठानों को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का माध्यम बताया। उन्होंने ग्रामवासियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में सामाजिक कार्यों में भागीदारी का संदेश दिया। श्री मंडल ने सभी सनातनियों से अनुरोध किया कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान में बढ़ चढ़कर भाग लें और अपने इच्छा शक्ति के अनुरूप द...