नई दिल्ली, अगस्त 30 -- गणेश पूजा की धूम चारों तरफ है। अब मृणाल ठाकुर ने अपनी सुंदर फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है। गणेश पूजा के लिए रेडी मृणाल का लुक बेहद सुंदर दिख रहा है। हरी-पीली रंग की साड़ी में भारतीय नारी का लुक काफी इंप्रेसिव है। पैरों में पायल से लेकर कानों में पहने झुमके फेस्टिवल वाले लुक को खास बना रहा है।साड़ी का कलर है बेहद खास त्योहारों का समय बिल्कुल वाइब्रेंट वाइब्स आती है। ऐसे में कपड़ों से भी त्योहार वाली वाइब्स आनी चाहिए। मृणाल की ये साड़ी त्योहारों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। गणेश पूजा के लिए मिस ठाकुर ने हरे, पीले, ऑरेंज कलर की साड़ी को चुना है। जिसे पहनकर उनका लुक डिवाइन दिख रहा है। वहीं साड़ी के साथ ग्रीन कलर के ब्यूटीफुल स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया गया है।ज्वैलरी से लेकर मेकअप था खास मिस ठाकुर गणेश उत्सव के खास म...